Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़चित्र परिचय-वेबिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागी

चित्र परिचय-वेबिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागी

फिजियोथैरेपी से मिलती है दर्द से मुक्ति, शरीर होता है स्वस्थ
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के फिजियोथैरेपी विभाग ने एक उपयोगी वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में फिजियोथैरेपी के द्वारा शारीरिक समस्याओं के निदान पर विस्तार से मंथन करते हुए इसके उपयोग और सार्थकता पर व्याख्यान दिए गए।
वेबिनार में उपस्थित जिला चिकित्सालय मथुरा के फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राहुल शर्मा ने कहा कि हमारे शरीर की मांसपेशियों अथवा हडडियों में चोट के कारण हमारी दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो जाती हैं। ऐसा किसी भी उम्र के लोगों के साथ हो सकता है। अंगों में दर्द रहने के कारण कार्य करने में दिक्कत आने लगती है। कभी-कभी स्थिति ऐसी होती है मरीज न तो झुक पाते हैं न सीधे खड़े हो पाते हैं। फिजियोथैरेपी के माध्यम से मरीज को इन समस्याओं से निदान दिलाने में काफी सहायता मिलती है। फिजियो थैरेपिस्ट लाखों मरीजों के जीवन को नारकीय जीवन जीने से मुक्ति दिलाने में सफल हुए हैं।
स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज की डीन डा. पल्लवी श्रीवास्तव ने वेबिनार में उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते कहा कि संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के फिजियोथैरेपी विभाग के चिकित्सकों ने समय-समय पर शिविर लगाकर जरूरतमंदों को इलाज के साथ आवश्यक मशविरा भी दिया है। हमारे यहां विद्यार्थियों ने इस विभाग से ज्ञान और कौशल दोनों अर्जित किए हैं। उन्होंने बताया कि गत आठ फरवरी को फिजियोथैरेपी विभाग के विद्यार्थियों ने ‘विश्व फिजियोथैरेपी दिवस’ पर विषय संबंधी और जागरूकतापरक पोस्टर भी बनाए। इस उपयोगी वेबिनार का संचालन डा. प्रेक्षा शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments