Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना काल के घोटाले की होगी एसआईटी जांच, सीएम योगी ने 10...

कोरोना काल के घोटाले की होगी एसआईटी जांच, सीएम योगी ने 10 दिन में मांगी रिपोर्ट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और गाजीपुर सहित कई जनपदों की ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीद किए जाने के प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाया है। सीएम योगी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन के निर्देश दिए है।

शासन द्वारा यह एसआईटी अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग रेणुका कुमार की अध्यक्षता में गठित की गई है। सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री अमित गुप्ता तथा सचिव नगर विकास एवं एमडी जल निगम विकास गोठलवाल को इस एसआईटी का सदस्य नामित किया गया है। एसआईटी पूरे प्रकरण की जांच कर 10 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को देगी।

शासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर का एक सेट राज्य वित्त आयोग की धनराशि से क्रय किए जाने के निर्देश दिया था। जनपद सुल्तानपुर और गाजीपुर के साथ कुछ अन्य जनपदों में कई ग्राम पंचायतों में बाजार मूल्य से अधिक इन उपकरणों को क्रय किए जाने की जानकारी शासन को प्राप्त हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments