लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहतभरी खबर आई है। अब प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराने का शुल्क 2500 रुपए से घटा कर 1600 रुपए कर दिया गया है। इस तरह के आदेश प्रदेश सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं के संचालकों को दिए हैं।
प्रदेश की योगी सरकार ने दिए निर्देश में बताया कि वर्तमान में आरटी-पीसीआर टेस्ट किट रीजेंट्स और वीटीएम किटके कीमतों में गिरावट आई है। इस कारण निजी क्षेत्रों की प्रयोगशालाओं यानि प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए 2500 रुपए से घटाकर 1600 रुपए कर दिया गया है। ट्रूनाट के कन्फमेंटरी टेस्ट के लिए भी लिए जाने वाला अधिकतम शुल्क भी 1600 रुपए लिया जाएगा।
कोरोना टैस्ट का शुल्क निर्धारित करने के साथ ही प्रदेश सरकार ने प्राइवेट लैब संचालकों को चेतावनी दी है कि लैब द्वारा मरीजों से कोरोना जांच के 1600 से अधिक वसूले गए तो लैब संचालक के विरुद्ध एपीडमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अब प्राइवेट लैब में कोरोना टैस्ट की फीस 2500 से घटकर हुई 1600 रुपए
- Advertisment -