Thursday, October 31, 2024
HomeUncategorizedयूपी के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजीटिव, घर में हुए...

यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजीटिव, घर में हुए आइसोलेट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में अपना दल कोटे से मंत्री जय कुमार जैकी ने सोशल मीडिया पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है। यह फतेहपुर के जहानाबाद से अपना दल के विधायक होने के साथ ही प्रदेश के कारागार मंत्री हैं। जेल मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर गुरुवार को मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है।

चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आयें हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें। उनसे पहले सरकार के 18 मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनमें दो की मृत्यु भी हो चुकी है।

योगी सरकार के 18 मंत्री हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
प्रदेश सरकार में इससे पहले 18 मंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दो बार संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सिद्धार्थनाथ सिंह, मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख, कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments