Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सील्ड दरवाजे से रोड़ पर आया कोरोना पॉजीटिव करने लगा मॉर्निंग वॉक,...

सील्ड दरवाजे से रोड़ पर आया कोरोना पॉजीटिव करने लगा मॉर्निंग वॉक, हड़कंप

मथुरा। मथुरा की पॉश कॉलोनी कृष्णा नगर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब एक कोरोना पॉजीटिव अपने घर के दरवाजे पर लगे सील तोड़कर रोड पर मॉर्निंग वॉक करने लगा। होम आइसोलेट किए गए मरीज को रोड़ पर देख पडोसियों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए। संक्रमित द्वारा रोड पर मॉर्निग वॉक करने की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 5 में स्थित एक घर में एक ही परिवार के 6 सदस्य रहते हैं। इनमें से परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित बजाए जा रहे हैं। कोविड-19 के नियमों के अनुसार नगर निगम की टीम ने दो दिनों पहले कोरोना संक्रमित परिवार के इस घर के गेट को सील कर दिया था। शुक्रवार की सुबह एक सदस्य घर के दरवाजे पर सील के रुप में लगी टीन से निकलकर रोड पर आ गया और मॉर्निंग वॉक करने लगा। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को देख उसके पडोसी और गली के लोग भी चौक गए और अपने-अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए। इस घटना की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों के बीच यह घटना चर्चा बनी हुई है।

सिटी मजिट्रेट मनोज सिंह ने बताया कि किसी को भी वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियमों को तोड़ने का अधिकार नहीं है। इस मामले में जांच कराई जाएगी। ऐसा पाए जाने पर नियम तोड़ने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments