Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़योगी सरकार ने किया 15 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, मेरठ के डीएम...

योगी सरकार ने किया 15 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, मेरठ के डीएम पर गिरी गाज


लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। वहीं आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनमें से सात जिलों के डीएम को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं। इसी कड़ी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

इनके हुए तबादले
इसी क्रम में विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर मुख्य सचिव तथा अपर निदेशक प्रशासन राजस्व विशिष्ट अभिसूचना/अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ विशाल भारद्वाज को सीतापुर, विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ए. दिनेश कुमार को ललितपुर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पांडेय को मऊ, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण दिव्या मित्तल को संत कबीर नगर और संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

मेरठ के सहित इन 7 डीएम पर गिरी गाज
मेरठ के डीएम रहे अनिल ढींगरा, इटावा के डीएम जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के डीएम अखिलेश तिवारी, ललितपुर के डीएम योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानपुर की डीएम सी.इंदुमति, गाजीपुर के डीएम ओम प्रकाश आर्या और मऊ के डीएम रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments