Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के युवा पत्रकार दिनेश शर्मा का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

मथुरा के युवा पत्रकार दिनेश शर्मा का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

 

मथुरा। मथुरा के युवा पत्रकार दिनेश शर्मा का शनिवार प्रात: निधन हो गया। मोतीकुंज चंदनवन निवासी 45 वर्षीय दिनेश शर्मा कैंसर से पीडि़त थे। उनका उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक छा गया। वहीं राजनेता, सामाजिक संगठन प्रशासनिक अधिकारी इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन
ब्रज प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकार साथी पत्रकार दिनेश शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। पत्रकारों का कहना है कि आगरा से प्रकाशित एक अखबार में कार्यरत रहे युवा पत्रकार दिनेश शर्मा का असामयिक निधन पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति है। वह मृदुभाषी और व्यावहारिक होने के साथ ही वह एक निर्भीक पत्रकार थे।
ब्रज प्रेस क्लब पर आयोजित शोक सभा में प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु, कैलाश गुप्ता, श्रीवास्तव गोल्डी, अनंत स्वरूप बाजपेई देशभक्त, किशन चतुर्वेदी, सीपी सिंह सिकरवार, दिलीप चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments