-छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान देने के लिए जीएलए ने दर्जनों यूनिवर्सिटी और संस्थानों से किया समझौता
मथुरा। जिस विश्वस्तरीय शिक्षा को पाने के लिए छात्र अन्य देशों और प्रदेशों की ओर रूख करते हैं, वैसी ही शिक्षा छात्रों को देने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने अपने कदम बढ़ाये हैं। जीएलए ने विभिन्न देशोंऔर और प्रदेशों के दर्जनों विश्वविद्यालय एवं रिसर्च संस्थानों सहित कंपनियों से समझौता कर एमओयू साइन किए हैं। इन समझौतों के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक सहित विषय विशेषज्ञ तथा कंपनियों के एचआर हैड छात्रों को रोजगारपरक बनाने के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा देंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
एमओयू के बारे में जानकारी देते हुए जीएलए के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नीरज अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने विश्वस्तरीय शिक्षा हेतु पराना यूनिवर्सिटी ब्राजील, अर्कासंस स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए, जेक्सनविले स्टेट यूनिवर्सिटी अलबामा यूएसए, एफएचएस यूनिवर्सिटी यूएसए, यूनिवर्सिटी ऑफ़ थाॅमस यूएसए, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी सेनबर्नाडिनो यूएसए, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मलेशिया, इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजिक्स एकेडमिया ताइवान, जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी गया, न्यूक्लियर प्रेक्टीकल फिजिक्स बीएचयू आदि यूनिवर्सिटीयों से करार हुआ है।
संस्थानों और कंपनियों में जेएसएस साइंस टेक्नोलाॅजी नोएडा, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) इज्जतनगर यूपी, आरबीएस काॅलेज आगरा, आईबीएम बैंगलुरू, वंडरमैन थाॅम्पसन गुरूग्राम, जेबीएम गु्रप फरीदाबाद, एनएसआईसी अलीगढ़, सिम्पा एनर्जी नोएडा, नेशनल इंस्ट्रूमेंट्स बैंगलुरू, एडगेट टेक्नोलाॅजी बैंगलुरू, धनवंतरि मेडीकल काॅलेज एण्ड रिसर्च सेन्टर यूपी, एवरटच हेल्थकेयर एण्ड ग्रुप यूपी, इलाईट स्पोर्टस इंडिया पुणे, सेफड्यूकेट न्यू दिल्ली, क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया, एसवीआर इंफोटेक पुणे, टुवसुड साउथ एशिया पुणे, बेन्टले सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेंस टेक्नोलाॅजी नोएडा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाइड्रोलाॅजी रूड़की आदि के साथ एमओयू साइन हुए हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि आधुनिक समय में जहां कंपनीज़ विद्यार्थियों में अच्छा औद्योगिक एक्सपोजर, उनकी श्रेष्ठ कम्यूनिकेषन स्किल्स, क्रिटिकल थिकिंग, प्राॅब्लम साल्विंग और लीडरषिप स्किल्स चाहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जीएलए विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के विकास हेतु विभिन्न यूनिवर्सिटी और संस्थानों के साथ स्टूडेन्ट एवं फैकल्टी एक्सचेन्ज प्रोग्राम, रीसर्च कोलेबोरेषन, समर ट्रेनिंग, क्रेडिट ट्रांसफर, गेस्ट लेक्चर जैसे विभिन्न विषयों पर सहमति की एवं एमओयू साइन किया। इसी दौरान पाठ्यक्रमों के समायोजन एवं क्रेडिट ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
इसके अन्तर्गत आने वाले सेमेस्टर्स में जीएलए के विद्यार्थी एवं शिक्षक विभिन्न संस्थानों में जाकर पढ़ और पढ़ा सकेंगे। इसी प्रकार अन्य संस्थानों के विद्यार्थी जीएलए इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं मैनेजमेंट के अनेक पाठ्यक्रम पढ़ सकेंगे। जीएलए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु प्रत्येक सेमेस्टर में विभिन्न यूनिवर्सिटीयों/संस्थानों के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर आकर पढ़ायेंगे।