Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के...

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज

गाजीपुर। जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उसके गैंग के खिलाफ का बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उसके दो सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद पर गैंगस्टर एक्ट में शनिवार को सदर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है।
मुख्तार की पत्नी आफसा पर वर्ष 2019 में सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन और बबेड़ी इलाके में कुर्क जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने का केस दर्ज है। जबकि मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर वर्ष 2019 में फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी ठेका हासिल करने के आरोप में केस दर्ज है।
इसके अलावा मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी पर सरकारी धन के गबन के आरोप में वर्ष 2016 में भी केस दर्ज है। पुलिस ने मुख्तार के गैंग पर शिकंजा कसते हुए मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी और दो सालों सरजील रजा व अनवर शहजाद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी डॉ. ओ.पी सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उसके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद को नामजद किया है। उन्होंने कहा कि यह सभी लोग मुख्तार के साथ मिलकर संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है। उनके मुताबिक शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जो कि गाजीपुर के जिलाधिकारी डीएम के आदेशों के अनुसार कुर्क शुदा जमीन है, इन लोगों ने उस पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments