-जीएलए के तीन छात्रों को यूपीपीसीएस की परीक्षा में मिली सफलता
मथुरा। मेहनत करने वालों की हार नहीं होती। इस पंक्ति को यूपीपीसीएस-2018 की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों ने चरितार्थ कर दिया है। प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में शिखर तक पहुंचने के बाद भी जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के इन होनहारों में आगे बढ़ने की ललक बरकरार है। तीनों अल्यूमिनाई विद्यार्थियों का लक्ष्य आईएएस अफसर बनकर जनता की सेवा करने का है।
पहले ही प्रयास में सर्वोच्च स्थान हासिल कर जीएलए बीटेक सिविल के छात्र गौरव सिंह, बीटेक मैकेनिकल की छात्रा अंजलि सिंह एवं बीटेक आईटी के छात्र शुभम यादव पहले ही प्रयास में सर्वोच्च स्थान हासिल कर खुश बहुत हैं, लेकिन लक्ष्य आईएएस अफसर बनना है, जिसके लिए वह प्रयास जारी रखेंगे।
जीएलए में बीटेक सिविल के छात्र रहे गौरव सिंह ने डिप्टी एसपी वाली सूची में 50 वां नंबर हासिल किया है। छात्र का सपना बचपन से ही अधिकारी बनने का था। छात्र का पढ़ाई के दौरान अंसल ग्रुप में चयन हुआ था। यहां उन्होंने एक वर्ष अपनी सेवा दी। इस सफलता का श्रेय छात्र ने विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा को दिया है।
आबकारी विभाग में एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई छात्रा अंजलि सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीएलए से उन्होंने वर्ष 2012 में मैकेनिकल से बीटेक किया था। पढ़ाई के दौरान ही उनका चयन पदमिनी वीएनए कंपनी में हुआ। इस कंपनी में 3 वर्ष अपनी सेवा दी। इसके बाद सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की। मेहनत की सफलता आज हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयन पाकर वह बेहद खुश हैं, लेकिन उनका जो लक्ष्य वह उसे हासिल करेंगी और आईएएस बनने की तैयारी करेंगी। यूपीपीसीएस की परीक्षा में मिली सफलता का श्रेय उन्होंने जीएलए के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया।
सरकारी सेवा में चयनित सभी छात्रों को डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीएलए की उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर हमेशा छात्रों ने परचम लहराया है।