Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, एम्स में फिर हुए भर्ती

गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, एम्स में फिर हुए भर्ती

 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार रात 11 बजे दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। बता दें कि अमित शाह की जांच रिपोर्ट पिछले दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।
उपचार के बाद मेदांता अस्पताल में उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि 18 अगस्त को उन्हें थकान और शरीर में दर्द की शिकायत पर एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां से वह 31 अगस्त को स्वस्थ होकर ​डिस्चार्ज हो गए थे। अब खबर आ रही है कि उन्हें सांस की परेशानी होने के बाद एक बार फिर शनिवार रात 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह को सांस लेने में थोड़ी कठनाई हो रही थीए जिसके चलते उन्हें रूटीन जांच की सलाह दी गई थी। डॉक्टरों की सलाह पर ही अमित शाह को एम्स में भर्ती ​कराया गया है।

पासवान और सिंधिया ने की गृह मंत्री के स्वस्थ होने की कामनाएं
गृहमंत्री के एम्स में भर्ती होने की सूचना आते ही उनके स्वस्थ होने की शुभकामना की जाने लगी है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है आप जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।
वहींए बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के एम्स में भर्ती होने का समाचार मिला। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ हों और देश की सेवा में पुनः पुरानी ऊर्जा के साथ जुट जाएं।
बता दें कि 55 वर्षीय अमित शाह ने दो अगस्त को ट्विटर के माध्यम से देश के बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments