Friday, November 1, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारीए अब 5 वर्ष तक होगी...

सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारीए अब 5 वर्ष तक होगी संविदा पर तैनाती

 

– अब कामकाज के परफॉमेंस के आधार पर होगी नौकरी पक्की
– 6 माह में संविदाकर्मी का होगा मूल्यांकन

लखनऊ। यूपी में सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर योगी सरकार बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। अब संविदा के दौरान कर्मचारी के कामकाज के परफॉमेंस के आधार पर ही नौकरी पक्की होगी। समूह ख एवं ग की भर्तियों में चयन के बाद पांच वर्ष तक संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करना होगा। इस दौरान हर छह माह में कर्मचारी का मूल्यांकन किया जाएगा और साल में 60 फ़ीसदी से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर हो जाएंगे। लिहाजा पांच साल बाद उन्हीं कर्मचारी को नियमित सेवा में रखा जाएगा जिन्हें 60 फ़ीसदी अंक मिलेंगे। इस दौरान कर्मचारियों को नियमित सेवकों की तरह मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे।

विभागों से मांगे गए सुझाव

सू़त्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्मिक विभाग इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट के समक्ष लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए हर विभाग से सुझाव मांगे जा रहे हैं। सभी विभागों से सुझाव लेने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जा सकता है। इसके पीछे का तर्क यह है कि इस व्यवस्था से कर्मचारियों की दक्षता बढ़ेगी साथ ही नैतिकता देशभक्ति और कर्तव्य परायणता के मूल्यों का विकास होगा। साथ ही सरकार पर वेतन का खर्च भी कम होगा।

गौरतलब है कि मौजूदा व्यवस्था में अलग.अलग भर्ती प्रक्रिया में चयनित कर्मचारियों को एक या दो वर्ष के प्रोबेशन पर नियुक्ति दी जाती है। इस दौरान कर्मचारियों को नियमित कर्मी की तरह वेतन एवं अन्य लाभ दिए जाते हैं। एक या दो वर्षों के प्रोबेशन अवधि के दौरान वे वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में कार्य करते हैं। इसके बाद इन्हें नियमित किया जाता है। लेकिन प्रस्तावित नई व्यवस्था के तहत पांच वर्ष बाद ही मौलिक नियुक्ति की जाएगी। नई व्यवस्था में तय फार्मूले पर इनका छमाही मूल्यांकन होगा। इसमें प्रतिवर्ष 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर होते रहेंगे। जो पांच वर्ष की सेवा तय शर्तों के साथ पूरी कर सकेंगेए उन्हें मौलिक नियुक्ति दी जाएगी।

मृतक आश्रित कोटे पर भी होगी लागू
मिली जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित व्यवस्था समस्त सरकारी विभागों के समूह ख व समूह ग के पदों पर लागू होगी। यह मृतक आश्रित कोटे से से भर्ती होने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगी। हालांकि इसके दायरे से केवल पीसीएसए पीपीएस और पीसीएस.जे के पद ही बाहर होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments