Friday, November 1, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जीएलए के विवेक बने अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष

जीएलए के विवेक बने अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष

 

-जीएलए के विवेक को ब्रज क्षेत्र का अध्यक्ष बनाये जाने पर ब्रज के युवा हर्शित
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक तथा प्रमुख समाजसेवी विवेक अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, ब्रज क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर ब्रज के युवाओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी है।
अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर क्षेत्र प्रभारी अजय कांत गर्ग की सहमति से प्रमुख समाज सेवी उद्योगपति जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन का ब्रज क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया है। नियुक्ति पर श्री मित्तल एवं गर्ग ने विवेक अग्रवाल से अपेक्षा की है कि वह युवाओं को संगठन से जोड़कर अग्रवाल समाज को एकजुट करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग एवं राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर क्षेत्र प्रभारी अजय कांत गर्ग ने कहा कि विवेक अग्रवाल जैसे युवा ना केवल हमारे अग्र समाज बल्कि मथुरा ब्रजभूमि के गौरव हैं। विभिन्न समाजिक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर जुड़कर समाज सेवा राष्ट्रहित का जो कार्य कर रहे हैं वह वास्तव में युवाओं के लिए अनुकरणीय व सराहनीय है।
अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, ब्रज क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा जिन कार्याें के लिए दायित्व सौंपा गया है, उसको वह भली भांति निभायेंगे। अग्र समाज ही नहीं बल्कि ब्रज के युवाओं के लिए विभिन्न सराहनीय कार्य करेंगे। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा जिले के मुख्य संरक्षक प्रमोद गर्ग कसेरे, संरक्षक महेश मित्तल, अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले, जिला संयोजक नितिन अग्रवाल, जिला महासचिव अजय अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, महिला शक्ति की जिलाध्यक्ष राधा अग्रवाल, जिला संयोजक निवेदिता अग्रवाल, जिला महासचिव दीप्ति अग्रवाल, अग्रवाल युवा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, महानगर महामंत्री राजकुमार, युवा महानगर अध्यक्ष गौरव सिंघल, महानगर महासचिव संगठन नितिन अग्रवाल आदि ने विवेक अग्रवाल के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments