प्रयागराज। माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ यूपी सरकार ने रविवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे वाली 7000 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त करवाया गया। राज्य सरकार की इस नजूल संपत्ति पर बाहुबली अतीक अहमद का कई सालों से अवैध कब्जा था। इस जमीन की लीज की अवधि भी खत्म हो चुकी थी। अब सरकार इस जमीन को अपने उपयोग में लेगी। इस जमीन की कीमत 60 करोड़ बताई जा रही है।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्राए सीओ सत्येंद्र तिवारीए पीडीए जोनल अधिकारी आलोक पांडेयए पीडीए जोनल अधिकारी सत शुक्लाए नगर निगम के अतिक्रमण निरीक्षक मनोज यादव मौजूद रहे। साथ ही खुल्दाबाद के समेत अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद रही। बड़ी संख्या में पीएसी को भी तैनात किया गया।
मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 60 करोड़
खुल्दाबाद इलाके के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से लगभग सात हजार वर्ग मीटर सरकारी जमीन को प्रशासन ने मुक्त कराया। जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ बताई जा रही है। आज पीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने इस पर ध्वस्तीकरण करके अपने कब्जे में ले लिया।
अब तक 100 करोड़ रुपए कीमत की प्रॉपर्टी कुर्क
डॉन अतीक अहमद की यह सातवीं ऐसी संपत्ति है जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करके अपने कब्जे में लिया है। अब तक़ अतीक अहमद की बीस ऐसी संपत्तियां हैए जिसको प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए चिन्हित किया है। जिसमें अतीक अहमद का चुनावी दफ्तर और मकान सहित लगभग 100 करोड़ की दस संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। बाकी दस संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई प्रक्रिया में है। जिस तरह से प्रशासन अतीक अहमद और उसके करीबियों के अवैध साम्राज्य पर कार्रवाई कर रहा है उससे आने वालें दिनों में अतीक अहमद की मुश्किलें कम होतें नही दिख रहीं हैं।