पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के समाजवादी नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह एक प्रख्यात समाजवादी नेता थे। वह स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे साथ ही उन्होंने चार बार वैशाली से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया।
नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि रघुवंश बाबू जमीन से जुड़े राजनेता थे उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रुप से दुख पहुंचा है। सीएम ने उनके निधन को राजनीतिक सामाजिकए शिक्षा और समाजवाद के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। इससे पहले नीतीश कुमार ने रघुवंश बाबू के निधन के बाद उनके सुपुत्र सत्यप्रकाश सिंह से फोन पर बात कर सांत्वना दी। सीएम ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि उनके परिजनों से संपर्क करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को इच्छा के अनुरूप पटना लाने की व्यवस्था करें साथ ही पूरे प्रोटोकॉल के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाए।
सीएम ने दुख की घड़ी में उनके परिजनों से धैर्य धारण करने और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मालूम हो कि रविवार को बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली स्थित एम्स में रविवार की दोपहर निधन हो गया है। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार वैशाली जिला स्थित पैतृक गांव में किया जाएगा।