Friday, November 1, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के व्यवसायिक क्षेत्र को भारी क्षति, कोरोना ने ली होटल मैन्शन,...

मथुरा के व्यवसायिक क्षेत्र को भारी क्षति, कोरोना ने ली होटल मैन्शन, श्री गिर्राजजी ज्वेलर्स के स्वामी राकेश गुप्ता की जान


मथुरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने मथुरा के व्यवसायिक क्षेत्र में एक बडी क्षति पहुंचाई है। कोरोना वायरस ने होटल मैन्शन, श्री गिर्राज जी ज्वेलर्स के स्वामी राकेश गुप्ता की जान ले ली है। बीते दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिदिन हो रही मौत का आंकडा मथुरा जनपद में अब तक 60 पर पहुंच गया है। इनमें कुछ लोग ऐसे भी शामिल है जो मथुरा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देते थे।
आज ऐसे ही एक होटल और सर्राफा व्यवसायी राकेश गुप्ता की मृत्यु कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हो गयी। कुछ दिन पूर्व राकेश गुप्ता को कोरोना संक्रमित पाया गया था और इलाज के लिये केडी मेडिकल काॅलेज भर्ती कराया गया था। राकेश गुप्ता की हालत बिगड़ने पर उनको फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा रेफर किया गया। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मथुरा के जानेमाने व्यवसायिक राकेश गुप्ता का दाह संस्कार आज प्रातः ध्रुवघाट पर कोरोना के नियमों के अनुसार किया गया। राकेश गुप्ता मथुरा के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी थे। वह श्री गिर्राजजी ज्वेलर्स, होटल मैन्शन, होटल मैन्शन कोटयार्ड के स्वामी थे। राकेश गुप्ता व्यवहारिक और मृदुभाषी व्यक्तित्व थे। राकेश गुप्ता महावर वैश्य समाज के अध्यक्ष भी थे।उनके निधन से सर्राफा और होटल व्यवसायियों मे शोक छा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments