Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 80 और लोगों की मौत,...

यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 80 और लोगों की मौत, सामने आए 6239 नए पॉजिटिव केस

– पिछले 24 घंटों में 1,47,082 सैंपलों की हुई जांच
– शासन कर रहा प्रतिदिन दो लाख टेस्ट करने की तैयारी

लखनऊ। यूपी में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं इससे होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 80 और लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 6,239 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 80 और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में इस दौरान 6,239 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 5,958 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि राज्य में इस वक्त उपचार करा रहे लोगों की संख्या 68,122 है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 1,47,082 सैंपलों की जांच की गई है। अब तक 75 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और ऐसा करने वाला वह देश का पहला राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक करोड़ जांच करने का लक्ष्य दिया है, जिसे पूरा करने में 17-18 दिनों की और जरूरत पड़ेगी। यानी प्रदेश इसी माह एक करोड़ जांच करने वाला भी देश का पहला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन दो लाख टेस्ट करने की तैयारी है।
अवस्थी ने बताया कि महाराष्ट्र में कल तक (शनिवार) कुल 51 लाख 60 हजार टेस्ट किए गए थे। आंध्र प्रदेश में अब तक 45.3 लाख, तमिलनाडु में 58 लाख, कर्नाटक में 37 लाख, दिल्ली में 20 लाख, पश्चिम बंगाल में 24 लाख, तेलंगाना में 21 लाख और बिहार 47.7 लाख था। इस लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश अन्य राज्य से बहुत आगे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments