Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़भाजपा सांसद रवि किशन ने संसद में उठाया बॉलीवुड में फैले ड्रग्स...

भाजपा सांसद रवि किशन ने संसद में उठाया बॉलीवुड में फैले ड्रग्स नेक्सस का मुद्दा

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद आज से संसद में शुरु हुए मानसून सत्र यह मुद्दा उठाया गया। यह मुद्दा भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को उठाया है।
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया और कहा कि यह पड़ोसी मुल्क की साजिश है जो भारत के खिलाफ रची जा रही हैं। रवि किशन ने सरकार का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को भी कहीं ना कहीं ड्रग्स ने अपने चंगुल में ले लिया है।

रविकिशन पहले भी बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन पर कर चुके हैं बात
लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने के पहले भी रवि किशन बॉलीवुड और देश में फैल रहे ड्रग्स कनेक्शन की बात कर चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मामला आने पर रवि किशन ने कहा था कि देश में हजारों करोड़ का ड्रग्स का कारोबार चल रहा है। हालांकि इतने बड़े पैमाने पर बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल आने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया था और कहा था कि उन्हें यह नहीं पता था कि ड्रग्स बॉलीवुड को इस तरह से अपने चंगुल में ले लिया है। रवि किशन का कहना था कि पड़ोसी मुल्क के देश ड्रग्स के माध्यम से देश के युवा को खोखला कर रहे हैं।

एहतियात के साथ आज से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र
देश में कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए तमाम एहतियात के साथ सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत पर आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र से सांसद एच. वसंत कुमार, विख्यात गायक पं. जसराज तथा दिवंगत पूर्व सांसदों को सदन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही सभी ने देश की एकता-अखंडता की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के वीर सैनिकों व पुलिस बल के बहादुर जवानों को भी नमन किया गया। कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले कोरोना योद्धा, डॉक्‍टर्स, चिकित्साकर्मियों, सफाइकर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों का भी स्मरण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments