मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में स्किलिंग यू के इंग्लिश बोलो बेधड़क कोर्स का ऑनलाइन उद्घाटन प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कोर्स के लिए दिल्ली की एडटेक कंपनी स्किलिंग यू और संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत स्किलिंग यू की तरफ से विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को निःशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स मोबाइल एप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मोबाइल एप्लीकेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इसकी सराहना की और कहा कि आज के तेजी से बदलते दौर में इंग्लिश स्पीकिंग की स्किल्स महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की स्टूडेंट्स को चाहिए की वो अपने ग्रुप्स में जब भी मौका मिले, टूटी फूटी ही सही इंग्लिश बोलने की शुरुवात करें, इससे न सिर्फ वे बोलना शुरू कर पाएंगे बल्कि उन्हें बोलना का आत्मविश्वास भी आएगा।
संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों की प्रगति के लिए हर वे साधन और एप्स सुलभ कराएं जिससे वे इतने कौशलवान और स्किलफुल हो जाएं कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार पाने में कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा यह एक शुरुआत है, वर्तमान दौर को देखते हुए हमने कई अनेक योजनाएं बनाई हैं, जिन पर शीघ्र काम शुरू होगा। ऑनलाइन हुए इस उद्घाटन समारोह में के विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर राजेश गुप्ता, वाईस चांसलर डॉ राना सिंह और मुकेश जी गुप्ता (सेक्रेटरी जनरल – विजन दिव्यांग) और स्किलिंग यू के तरफ से फाउंडर एंड सीईओ प्रवीण कुमार राजभर, वाईस प्रेसिडेंट रविश मल्होत्रा उपस्थित रहे और रोजगार परक शिक्षा और इंग्लिश स्पीकिंग पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के समापन में वाईस चांसलर डॉ राना सिंह मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित सभी गेस्ट स्पीकर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्टूडेंट्स को बताया की वो स्किलिंग यू का यह 90 दिनों का यह इंग्लिश बोलो बेधड़क कोर्स गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप डाउनलोड करके सीखना शुरू कर सकते हैं।
संस्कृति विश्वविद्यालय में इंग्लिश बोलो बेधड़क कोर्स का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन
- Advertisment -