Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedकोरोना से मथुरा में एक और मौत, नए 68 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना से मथुरा में एक और मौत, नए 68 कोरोना पॉजिटिव मिले

 

मथुरा। मथुरा जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। 68 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 3100 के पार हो गई है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 59 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मथुरा में कोविड-19 के संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढता रहा है। वहीं पिछले 6 दिनों से प्रतिदिन एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हो रही है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि केएम मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान सोमवार सुबह धौलीप्याऊ मथुरा निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला का पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण होने पर उपचार किया जा रहा था।

कोरोना फैक्ट फाइल
पाए गए नए कोरोना संक्रमित मरीज- 68
कुल कोरोना मरीजों की संख्या – 3100
एक्टिव केस की संख्या- 600
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें- 59

यहां पाए गए कोरोना पॉजिटिव
कृष्णानगर 5, जमुना धाम 3, जनरल गंज में 3, एमएच मथुरा 4, रिफायनरी नगर 3, मंडी रामदास 3, निधिवन सिटी 2, गोधूलिपुरम 2, छटीकरा 2, सीह 3, बरसाना 6, राया, आनन्दपुरी, व मानागढ़ी में 1-1, राधानगर, कूचासुनार होली गेट, लालागंज कृष्णा विहार, अशोका सिटी, सदर बाजार, गताश्रम टीला, जयसिंह पुरा, वृंदावन नया बस स्टैंड, पुष्पांजलि उपवन, शास्त्री नगर, आनंदपुरी, किशोरपुरा,गोविंदघेरा, केडीएमसी की जांच लैव से, छाता, परखम, लोहाई, राल,अस्थाई जेल करहारी, कोसी खुर्द, राधा कुंड, बाटी, राया, तुला बुर्ज, कोसी, मथुरा सभी जगह 1-1 पॉजिटिव केस पास गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments