Saturday, October 19, 2024
HomeUncategorizedवृंदावन के बंद मंदिरों में भी कोरोना की दस्तक, मथुरा जनपद में...

वृंदावन के बंद मंदिरों में भी कोरोना की दस्तक, मथुरा जनपद में 98 कोरोना पॉजिटिव मिले

 

मथुरा। मथुरा जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में एक बार फिर 98 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वृन्दावन के राधादामोदर मंदिर के एक गोस्वामी सहित कई मंदिरों में रह रहे लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं मथुरा की पॉश कालोनियों में भी कोरेाना पाजिटिव केसों के निकलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने अधिकांश कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का निगरानी दस्ता भी सक्रीय हो गया है।

यहां पाए गए कोरोना वायरस से पॉजिटिव

डैंपियर- 3,रेलवे कालोनी धौलीप्याऊ – 2, सेवाकुंज – 2, कैलाश नगर – 2 पानीघाट,संत कालोनी,गोपीनाथ बाजार, जैंत पुलिस चौकी, रंगजी मंदिर, वृन्दावन, वंशी घाट वृन्दावन, तराश मंदिर, दावनल कुंड, वृन्दावन,पानीगांव, वृन्दावन,कृष्णा नगर- 3,मथुरा- 3,जावरा – 4,रिफाइनरी नगर- 2,इन्दुपुरम- 3,शिवपुरी, यमुनापार- 2,हाईवे रेजीडेंसी- 4,कदंब विहार – 2,अग्रसेन नगर- 3,पोहपा बुर्ज, मथुरा- 2,केडीएमयू- 5,प्रोफेसर कालोनी – 2,कोसीकलां- 4,शेरगढ- 2, कृष्णा पैराडाइज,मंडी रामदास,श्यामसुन्दर कालोनी,कृष्णा पुरी,वेटनरी कालेज,दलपथ खिड़की, मानागढी, समोली,नौहझील, पालीखेड़ा, बल्देव, मुड़ेसी, सीएमओ ऑफिस, जयसिंहपुरा,नगला सपेरा,मघेरा, श्रीजी हॉस्पीटल,आनन्दपुरम, लोहवन,गोपाल नगर,मंशापुरी कालोनी,आनन्द लोक, औरंगाबाद,यमुनापार,नगला पंगा,राया, राधा सिटी,आनन्द विहार, लक्ष्मीनगर, पुलिस लाइन, रेलवे कालोनी जैंत,पाल गली, धौलीप्याऊ,बिर्जु गढी, संप्रेक्षण गृह,नगला भवानी राय,रुक्मणि विहार,राधिका विहार,भागई, आनन्द धाम आदि हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments