अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। कोरोना काल में बढती आपराधिक घटनाओं के बीच तीर्थनगरी वृन्दावन में एक युवक के बैंक खाते से 90 हजार रुपए साफ हो गए। युवक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
वृन्दावन के निकट राजपुर गांव निवासी बंटी का बचत खाता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की बैंक शाखा में है। उसके बैंक खाते से 31 अगस्त को 90 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। इस बात की जानकारी बंटी को तब हुई जब उसके मोबाइल पर बैंक खाते में 2500 रुपए नकदी डाले जाने का मैसेज आया। मेाबाइल पर बैंक बैलेंस देख युवक के होश उड़ गए। उसने बैंक खाते से पैसे निकलने की शिकायत बैंक शाखा के मैनेजर से की। लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा कोई संतुष्टिपरक जवाब नहीं दिया गया न ही बैंक से यह पता चल सका कि उसके बैंक खाते से रकम किसने निकाल ली। पीडि़त युवक ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बैंक से किसी अज्ञात द्वारा पैसे निकालने की शिकायत आई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।