– बार सदस्यता शुल्क 300 से बढाकर 500 रुपए करने का किया विरोध
– बार अध्यक्ष ने कहा- प्रदर्शन करने वाले को कर दिया टर्मिनेट
मथुरा। बार एसोसिएशन के विरोध में एक अधिवक्ता ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया है। अधिवक्ता ने जिला न्यायालय के गेट पर बूट पॉलिश कर रोष व्यक्त किया। अधिवक्ता का यह प्रदर्शन वकीलों के लिए दिनभर कौतुहल का विषय बना रहा। वहीं बार ने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता को टर्मिनेट कर दिया है।
जिला न्यायालय के गेट संख्या 2 पर जूता पॉलिश कर प्रदर्शन कर रहे ललित मोहिनी रुप शर्मा ने कहा कि कोरेाना काल में युवा अधिवक्ता आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। देश में कई युवा अधिवक्ताओं ने आत्महत्या भी कर ली है। इस बीच मथुरा में बार एसोसिएशन के नवीन पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं से लिए जाने वाला वार्षिक शुल्क 300 से बढाकर 500 रुपए कर दिया है। पूर्व में अधिवक्ता अपनी सुविधा के अनुसार कई बार का सदस्यता शुल्क जमा कर देते थे। लेकिन अब इस तरह की सुविधा भी अधिवक्ताओं नहीं दी जा रही है। इसी बात का विरोध आज यहां एक वकील होते हुए जूता पॉलिश करके कर रहा हूं।
इस मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा का कहना है कि बार का कोई भी अधिवक्ता धरना प्रदर्शन पर नहीं है। बार का जो निर्धारित शुल्क है वह सभी सदस्यों से लिया जाएगा। चाहे कोई कुछ भी करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमें बार के हित को देखना है। एक व्यक्ति या दो व्यक्ति के हित को नहीं देखना है। हमारे शुल्क माफ करने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा कर रहा है तो वह बार का सदस्य नहीं है। हमने उसे टर्मिनेट कर दिया है।