Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर कसा शिकंजा, पत्नी-बेटा हाजिर न...

यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर कसा शिकंजा, पत्नी-बेटा हाजिर न होने पर होगी सम्पत्ति कुर्क

 

भदोही। यूपी के एक और बाहुबली पर शिकंजा कसा जा रह है। भदोही जिले में ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चित्रकूट जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा की पत्नी और बेटा फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट से धारा 82 के तहत कार्रवाई की अपील की थी, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कहा कि अगर एक माह में विधायक की पत्नी और बेटा हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ उनके रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने गोपीगंज कोतवाली में मकान और कंपनी पर कब्जा करने समेत कंपनी के चेक पर जबरन सिग्नेचर कराने समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी केस में विधायक विजय मिश्रा इस समय चित्रकूट जेल में बंद हैं। वहीं विधायक की पत्नी जो मिर्जापुर-सोनभद्र से एमएलसी हैं और उनका बेटा विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं।
पुलिस उनकी गिरफ्तारी के तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसको लेकर कोर्ट ने दोनों के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को हाजिर होने के लिए 1 महीने की मोहलत दी है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि अगर विधायक की पत्नी और बेटा हाजिर नहीं हुए तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। जब से मुकदमा पंजीकृत हुआ है, तब से पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक वो गिरफ्त में नहीं आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments