राजेश सोलंकी की रिपोर्ट
मथुरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण आम जन ही आर्थिक संकट से नहीं जूझ रहा बल्कि यूपी रोडवेज की मथुरा डिपो को बड़ा घाटा हुआ है। इस घाटे की भरपाई के लिए यात्रियों की संख्या सामान्य से कम होने के कारण कोई रास्ता फिलहाल नहीं दिख रहा है।
स्टेशन अधिक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन और उसके बाद यात्रियों के टोटा होने के कारण मथुरा डिपो को पिछले 6 माह में 15 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
उन्होंने बताया कि मथुरा डिपो की प्रतिमाह 4 करोड़ रुपए की आमदनी होती थी। इसके मुताबिक छह माह में 24 करोड की आमदनी होनी चाहिए। जबकि पिछले छह माह के आंकड़ों केा देखा जाए तो मात्र 9 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है।
उन्होंने बताया कि अनलॉक 4 में भले ही रोडवेज सेवाएं शुरु हो गई हैं लेकिन सवारियों की कमी देखी जा रही है। ऐसे में इस घाटे की भरपाई के लिए भी फिलहाल संभव नहीं है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया दिया गय है।