Friday, November 1, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना से 4 और मरीजों की मौत, 90 नए केस सामने आए

कोरोना से 4 और मरीजों की मौत, 90 नए केस सामने आए

 

– जिला जेल में 33 कोरोना पॉजिटिव मिले
– कोरोना मरीजों की संख्या 3400 के पार पहुंची

मथुरा। मथुरा जनपद में फिर 4 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं जिला जेल में 22 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आज 90 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। कोरोना मरीजों की संख्या बढ कर 3400 के पार हो गई है। जबकि एक्टिव केस 700 हैं। बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के पाए जाने के कारण अब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की जांच के लिए घर-घर दस्तक दे रही है।

इन क्षेत्रों में लिए 20 लोगों के कोरोना सैंपल
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को एनएमएमयू टीम द्वारा दीप बिहार औरंगाबाद, राधा वैली, गोविंद नगर से कुल 20 लोगों के सैंपल लिये गये। इनमें से एक व्यक्ति एंटीजन पॉजिटिव पाया गया। एमएमयू के जिला कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि नेगेटिव आने वाले सभी लोगों के आरटी, पीसीआर सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें लैब को भेजा जाएगा।

एमएमयू टीम के पायलट कोरोना की चपेट में
फ्रंट लाइन पर रहकर कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे एमएमयू टीम के पायलट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य टीम ने उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।

यहां पाए गए कोरोना पॉजिटिव
गोवर्धन,छाता, जरारा, बीएसए ऑफिस, रमणरेती वृन्दावन, राधापुरम एस्टेट,कृष्णानगर, गोविन्दनगर, अलीगढ, श्रीराधा गार्डन, चन्द्र पुरा खुर्द, मथुरा,श्यामसुन्दर कालोनी, बृज जांच लैब, पुष्पांजलि उपवन,खामनी, अकबरपुर,चन्दनवन, सीएमओ ऑफिस, नवादा, तत्वदर्शी वाटिका, संसारगढी
राल, जगन्नाथ पुरी, मुरसदपुर, सदर, सौंख, औरंगाबाद, रमन टावर,मथुरा जेल, मथुरा हॉस्पीटल, बाल शिशु गृह, केडीएमसी, आगरा, बरसाना, योगानन्द ट्रस्ट वृन्दावन, अमानुल्लापुर क्षेत्र में शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments