इंटरनेशनल डेस्क
कनाडा। दुनिया भर में टेस्ला कार ऑटोपायलट की वजह से बहुत प्रसिद्द है, हालांकि इस वजह से कई बार घटनाएं भी हुईं ती हैं. हाल ही में कनाडा से एक ऐसे ही घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति अपनी कार को ऑटो पायलट मोड में डालकर सो गया और उसकी कार हाईवे पर 140 की स्पीड से दौड़ रही थी। ड्राइवर खुद सीट लंबी कर आराम से सो गया।
यह घटना कनाडा के पोनोका शहर के हाईवे पर हुई। जिसकी जानकारी लोकल पुलिस ने दी। पुलिस ने ड्राइवर पर डेंजरस ड्राइविंग का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस बल ने गुरुवार को एक ट्वीट में यह बात कही है।
20 साल का है आरोपी-
पुलिस ने बताया कि कार की दोनों सामने की सीट झुकी हुई थी और ड्राइवर सोया हुआ दिखाई दे रहा था। सूत्र के अनुसार यह इलेक्ट्रिक टेस्ला मॉडल है जो ऑटोपायलट पर चल रही थी, इसको चलाने वाला व्यक्ति की उम्र 20 वर्ष थी। पुलिस ने बताया कि कार 140 किमी/घंटा पर चल रही थी जबकि हाईवे पर स्पीड लिमिट 110 किमी/घंटा है। एक पुलिस अधिकारी, सार्जेंट डारिन टर्नबुल ने सीबीसी को बताया कि उन्होंने दो दशक के अपने करियर में ऐसा केस कभी नहीं देखा है। हालांकि इस तरह की टेक्नोलॉजी पहले थी भी नहीं।
ऑटो पायलट में कार सिर्फ लेन पर चलती है
कनाडाई पब्लिक ब्रॉडकास्टर सीबीसी के अनुसार कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक मॉडल की थी जिसे ऑटोपायलट में सेट किया गया था। उन्होंने कहा कि कोई भी विंडशील्ड में से यह देखने वाला नहीं था कि कार कहां जा रही है। ऑटोपायलट कार के स्टीयरिंग, एक्सीलरेट तथा ब्रेक ऑटोमेटिक तरीके से चल रही थी, यह सिर्फ लेन पर चलती है।
ऑटो पायलट मोड एक सुरक्षित ड्राइविंग विकल्प
टेस्ला कार कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने ऑटोपायलट मोड को एक सुरक्षित ड्राइविंग विकल्प होने का दावा किया है। उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी उन घटनाओं को रोक सकती है जो व्यक्ति के कारण होती हैं। लेकिन गाड़ी सेल्फ ड्राइविंग मोड़ पर होने के बाद भी सेफ्टी के लिए ड्राइवर के हाथ स्टीयरिंग पर होने चाहिए।