मथुरा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा 20 सितंबर रविवार को आयेाजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा पहले 13 सितंबर को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्थगित की गई थी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा मथुरा जिले में आरओ और एआरओ के पदों के लिए लिखित परीक्षा कार्यक्रम की सभी तैयारी की जा रही है। अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए सात परीक्षा केन्द्रों में श्री राधा माधव इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, ब्लेक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्रसाद पब्लिक स्कूल, जसवंत सिंह भदौरिया डिग्री कॉलेज, जसवंत सिंह भदौरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं श्री जी बाबा सरस्वती पीजी कॉलेज को शामिल किया गया है।
जिला विद्वालय निरीक्षक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरओ और एआरओ पदों के लिए लिखित परीक्षा कोविड-19 के नियमों के अनुसार की आयोजित होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मुंह पर मास्क लगाना और सैनेटाइज करना प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए जरुरी होगा।