– हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान और यूपी में करते थे स्मगलिंग
– तस्करों से पुलिस को मिले हथियार तस्करी को लेकर कई अहम सुराग
कोसीकलां। पुलिस ने नगला सिरोली और नगला उटावर गांव से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पांच राइफल बरामद की हैं। इन दोनों तस्करों से पुलिस को अन्तरराज्यीय स्मगलरों के बारे में अहम जानकारी मिली हैं।
शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगला उटावर निवासी मुब्बा उर्फ मुबारिक पुत्र कल्लू और नगला सिरोली निवासी उमर पुत्र शिब्बर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 राइफल बरामद की है। पकड़ी गई राइफल फैक्ट्री मेड और लाइसेंसी हैं। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह यूपी के कई जिलों में हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हथियारों की स्मगलिंग करते थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए हथियार तस्करों का साथी आकिल निवासी हथीन हरियाणा की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पकडे़ गए हथियार तस्करों का नेटवर्क यूपी के साथ कई पड़ौसी राज्यों में था। इनका आपराधिक इतिहास भी है। इनसे पांच राइफल बरामद हुई है। इससे पहले भी 12 सितंबर को हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से पिस्टल, कारतूस बरामद किए थे। जिले में अवैध हथियारों और इनसे जुड़े तस्करों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।