Tuesday, November 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में कोरोना सैंपलिंग का फर्जीवाड़ा, वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

मथुरा में कोरोना सैंपलिंग का फर्जीवाड़ा, वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

– संविदा पर कार्य कर रहे डॉक्टर ने किए कई चौकाने वाले खुलासे
– सीएमओ और उच्चाधिकारियों से की शिकायत

मथुरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 से जहां कोरोना योद्धा फ्रंट लाइन पर आकर मुकाबला कर रहे हैं। इस बीच बल्देव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिसमें फर्जी तरीके से कोरोना की जांच के लिए सैंपलिग की गई है। इस फजीवाडे़ में एक डॉक्टर के साथ अस्पताल का स्टाफ भी शामिल है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, मथुरा जिले के बल्देव थाना क्षेत्र स्थित डोरीलाल अग्रवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कोरोना वायरस की फर्जी जांच सैम्पलिंग का खुलासा हुआ है।

वीडियो वायरल: एक डॉक्टर अपने ही करा रहा 12 से अधिक सैंपल

वायरल वीडियो में एक चिकित्सक अपने ही 1 दर्जन से अधिक सैंपल करके जांच के लिए भिजवा रहा है। सैम्पल अलग-अलग नामों से जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। कोरोना सैम्पलिंग में लगे सीएचसी के डॉ. राजकुमार सारस्वत इस वीडियो में नाक और गले के स्वैव सैंपल करा रहे हैं। वीडियो में वह बोलते नजर आ रहे हैं कि सैंपल कम पड़ गए हैं, इसलिए अपने सैंपल करा रहा हूं। इस वीडियो में उन्होंने अपने एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 12 से अधिक सैम्पल कराए हैं। इस वीडियो में एक स्वास्थ्य कर्मी के उन्हें समझाने की भी आवाज आ रही है कि आप अपने इतने सैंपल क्यों करवा रहे हो, इससे आपकी नौकरी को भी खतरा हो सकता है।

टारगेट पूरा करने के लिए किया जा रहा सैम्पलिंग का फर्जीवाड़ा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव के चिकित्सक डॉ. अमित ने सीएमओ से शिकायत भी की है कि स्वास्थ्य केंद्र बलदेव पर कोरोना सैम्पलिंग की टीम में लगे हैं। उन्होंने बताया के सीएचसी प्रभारी डॉ योगेंद्र सिंह राणा संविदा प पर लगे हुए चिकित्सकों पर दबाव बनाकर फर्जी सैम्पलिंग और होम क्वारंटीन करने का दबावा बना रहे हैं। कोरोना सैम्पलिंग का टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी सैम्पलिंग कराई जा रही है। ऐसा न करने पर सीएचसी प्रभारी द्वारा डॉक्टरों की संविदा समाप्त करने की धमकी भी दी जाती है। डॉ अमित ने बताया कि उनके फर्जी साइन करके सीएचसी पर मरीजों को होम आइसोलेट भी किए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत जब उन्होंने मथुरा सीएमओ कार्यालय के साथ ही सीएचसी प्रभारी द्वारा उनके खिलाफ थाना बलदेव में तहरीर दे दी गई। कोरोना महामारी के इस बेहद संकटकाल में कोरोना की फर्जी सैंपलिंग का यह मामला हैरान करने वाला है।

विभागीय जांच शुरु, डॉक्टर और कर्मचारियों से की जा रही पूछताछ

प्रभारी सीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता का कहना है कि सीएचवी बल्देव के संविदा पर कार्यरित डॉक्टर ने फर्जी होम आइसोलेट और सैम्पलिंग करने की शिकायत की है। एक वीडियो भी सामने आया है। इस मामले की जांच की जा रही है। यदि यह मामला सही पाया गया तो घोर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय जांच के लिए सीएचसी के डॉक्टर और कर्मचारियों को बारी-बारी से बुलाया जा रहा है। पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments