– भारत और नेपाल के बीच दिसंबर से शुरु होगी रेल सेवा
– हिमालयी राष्ट्र में यह पहली ब्रॉड गेज की रेल सेवा होगी
– बिहार के जयनगर और धनुषा जिले से चलेंगी ट्रेनें
नई दिल्ली। सीमा विवाद के बावजूद एक बार फिर भारत ने नेपाल से दोस्ती की मिसाल कायम की है। भारत ने पड़ौसी देश नेपाल को दो आधुनिक ट्रेनें सौंपी हैं। अब भारत और नेपाल के बीच जल्द ही रेल सेवा शुरु होने जा रही है। दिसंबर माह में बिहार के जयनगर और धनुषा जिले के कुर्था के बीच यह ट्रेनें चलेंगी।
भारतीय रेलवे के मुताबिक ये दोनों ट्रेनें जनकपुर शहर के कुर्था से भारत के सीमा से सटे जयनगर के लिए शुरू होंगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस हिमालयी राष्ट्र में यह पहली बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) की रेल सेवा होगी। कुर्था से जयनगर तक ट्रेन शुरू होने से दोनों देशों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। ये रेल मार्ग 35 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा।
बताया जा रहा है कि कोंकण रेलवे ने शुक्रवार को जयनगर-कुर्था लाइन के लिए नेपाल रेलवे को दो आधुनिक डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेनें सौंप दी हैं। इन ट्रेनों का निर्माण इंटेग्रेटेड कोच फैक्ट्री चेन्नई द्वारा आधुनिक सुविधाओं और नवीनतम तकनीक के जरिए किया गया है।