– इस कोर्स से 2022 में होंगी 12वीं की परीक्षा
– यूपी में बोर्ड से 28000 से अधिक स्कूल जुड़े हैं
नई दिल्ली। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के पांच माह बाद यूपी बोर्ड ने 11वीं कक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए एनसीईआरटी-आधारित सिलेबस शुरू किया है। प्रदेश भर के बोर्ड से जुड़े 28,000 से अधिक स्कूलों में अब 12वीं के कॉमर्स के छात्रों के लिए एनसीईआरटी आधारित कोर्स अगले सत्र से शुरू किया जाएगा।
2022 में एनसीआरटी के सिलेबस से 12वीं की परीक्षाएं
2022 में एनसीआरटी के सिलेबस पर आधारित 12वीं की परीक्षाएं होंगी। ये जानकारी यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने दी। बोर्ड ने पहले ही आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की सिलेबस-आधारित किताबें इंट्रोड्यूस कर दी हैं।
18 सितंबर को आदेश
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि विशेष सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आर्यका अखौरी ने 18 सितंबर को एक आदेश के माध्यम से राज्य माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ यूपी बोर्ड को इस बदलाव से अवगत कराया।