नरेन्द्र सिंघल की रिपोर्ट
कोसीकलां। दिल्ली साउथ के डीएम ने कोसीकलां के नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज को गोद लिया है। कॉलेज में पढने वाली छात्राओं के लिए सभी मूलभूत सुविधा देने के साथ ही शिक्षा प्रदान की जाएगी। डीएम ने पिछले दिनों स्कूल में बने शौचालय का उदघाटन किया।
रविवार को कोसीकला के नगरपालिका बालिका इंटर कॉलेज का दिल्ली साउथ के डीएम राहुल सिह ने जायजा लिया। कॉलेज के शिक्षक और उनके छात्राओं से उनका हाल जाना और कॉलेज में मिलने वाली परेशानियों के बारे में जाना। उन्होंने कॉलेज में बनीं क्लास और साइंस की लैब को भी देखा। इस बीच कॉलेज में हाल ही बने पिंक शौचालय का दिल्ली साउथ के डीएम ने उदघाटन किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, समाजसेवी कमल किशोर वार्ष्णेय, पूर्व सभासद सेलू जायसवाल एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या और अध्यापिकाएं मौजूद रही।
दिल्ली साउथ के जिलाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा बालिकाओं के कॉलेज को गोद लिया गया। अब इस कॉलेज की देखरेख और यहां पढने वाली छात्राओं को सुविधा के साथ शिक्षा मुहैया कराया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज अध्यापिकाओं ने कई समस्याओं से अवगत कराया। जिससे समय रहते उनको भी पूरा कराया जाएगा।