Tuesday, November 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़हंगामा के बीच कृषि बिल राज्यसभा में पास, विपक्ष उपसभापति के खिलाफ...

हंगामा के बीच कृषि बिल राज्यसभा में पास, विपक्ष उपसभापति के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दो बिल राज्यसभा में ध्वनिमत से पास हो गए हैं। इन बिलों को पास करने के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा भी देखने को मिला। वहीं अब नाराज विपक्ष के जरिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
आज राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पास हो गए हैं। दोनों बिल ध्वनि मत से पास हुए। इस दौरान विपक्ष के जरिए काफी हंगामा भी किया गया। हालांकि उच्च सदन से बिल पास हो गए हैं। जिसके बाद अब विपक्ष राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।

फाड़ी गई रूल बुक

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी थी। टीएमसी के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में हर नियम को तोड़ दिया। वे राज्यसभा टीवी के फीड काटते हैं ताकि देश देख न सके। उन्होंने आरएसटीवी को सेंसर कर दिया। हमारे पास सबूत हैं।

माइक तोड़ा
राज्यसभा का समय एक बजे तक का था। हालांकि सरकार आज ही इस बिल को पास करवाना चाहती थी। इस दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच नरेंद्र सिंह तोमर जवाब देते रहे। इस बीच सदन में हंगामा कर रहे सांसदों ने आसन के सामने लगे माइक को भी तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments