Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अब घर बैठे मिल जाएगी कोरोना रिपोर्ट, सरकार ने लॉन्च किया कोविड...

अब घर बैठे मिल जाएगी कोरोना रिपोर्ट, सरकार ने लॉन्च किया कोविड ऐप

लखनऊ। यूपी में कारोना संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे हैं। लोगों को अब कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए योगी सरकार ने कोविड ऐप लॉन्च किया है। अब इस ऐप के जरिए कोरोना पीड़ित मरीजों को अपनी रिपोर्ट मोबाइल पर घर बैठे मिल जाएगी। यह ऐप ओटीपी आधारित है। इससे कोरोना रिपोर्ट को लेकर सभी तरह से स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी।
राज्य में कोरोना स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को जानकरी दी हैं कि पिछले 24 घंटे में कोविड- 19 के 5809 नए मामले सामने आए हैं और 6584 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 79.96% हो गया है। अब तक 5047 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

16 सितंबर के बाद हुई टेस्टिंग ऐप पर उपलब्ध होंगी
अमित मोहन प्रसाद ने कहा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आज टेस्टिंग की एक नई सुविधा का लोकार्पण किया गया। यह सुविधा 16 सितंबर या उसके बाद हुई टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसमें आप पोर्टल पर टेस्ट का परिणाम लैब द्वारा अपडेट करते ही देख सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments