मथुरा। सोमवार को मथुरा जनपद में दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। 66 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 3600 के पार हो गया। अभी तक 78 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इन मृतकों में एक 70 वर्षीय महिला सुखदेव नगर निवासी है तो दूसरा मृतक 60 वर्षीय मांट का रहने वाला है। जिसकी आगरा में उपचार के दौरान मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 78 पर पहुंच गई है।
उन्होंने बताय कि दो पुराने मरीज जिनका उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है, इनके साथ आज 66 कोरोना के मरीज़ पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीजों को उनकी स्थित के अनुसार होम क्वारंटीन और फैसीलिटी सैंटर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि जनपद में 700 कोरोना के एक्टिव केस हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य कराएं, ताकि गंभीर स्थिति से बचा जा सके। दो गज की दूरी और मुंह पर मास्क जरुर लगाएं।
यहां पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सुनरख,योगानन्द ट्रस्ट- वृंदावन, संजय नगर- वृंदावन, सुनरख रोड- वृंदावन,
मोतीकुंज,बिहारीपुरा- वृंदावन, सेवाकुंज- वृंदावन, सेंटपॉल कालोनी, मयूर विहार
रमन टावर,जगन्नाथ विहार, प्रोफेसर कालोनी, गांधीनगर, कलाकुंज,छाता, कोतवाली रोड- मथुरा, नरसीपुरम कालोनी, केएमएमसीएच की जांच लैब से, सलेमपुर रोड, अकबरपुर, लक्ष्मीनगर, चन्दन वन, चौमुहां, भादरवन,बरसाना, उमराला, थाना हाईवे, मुरसान, हाथरस, गोवर्धन- 4, मांट-2, कृष्णानगर मथुरा- 6, उस्फार – 2, बल्लभ कुंज, फेज- 2,राधापुरम- 3,तनवर नगर, धौलीप्याऊ- 2, जिला संयुक्त चिकित्सालय, वृंदावन- 2, मथुरा – 8, गोलचक्कर, वृंदावन- 2, डैंपियर नगर- 2 ।