मथुरा। किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी के देश व्यापी आन्दोलन के क्रम में मथुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
डीएम कार्यालय के समीप प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओें ने चेतावनी दी है कि यदि केन्द्र सरकार ने किसान बिल वापस नहीं लिया तो वृहद आन्दोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेता यतेन्द्र मुकद्दम ने कहा कि राज्यसभा में पास किए गए किसान विधेयक से देश के किसान, गरीब मजदूरों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। जिस तरह से सरकार इस विधेयक को पास कराकर अमल में लाने की कोशिश में है यह सरासर गलत है। इस विधेयक को तुरंत वापस लिया जाए।
मथुरा में वृहद आन्दोलन की बनेगी रणनीति
कांग्रेस नेता यतेन्द्र मुकद्दम कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मथुरा आने वाले हैं। उनके आने के बाद बड़े स्तर पर आन्दोन की रणनीति तैयारी की जाएगी। किसी भी कीमत पर किसान, बेरोजगार मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में यह कार्यकर्ता रहे शामिल
प्रदर्शन करने वालों में यर्थात यादव, राहुल चतुर्वेदी, मुजफ्फर खान, रुपेन्द्र चौधरी, चांद उस्मानी,मोहम्मदशाहरुख, ललित मोहिनी स्वरुप, गौरव प्रताप सिंह, पियूष सक्सैन, कपिल गोस्वामी, रीतेश सनवाल,नीरज सनवाल आदि उपस्थित थे।