वृंदावन। भरतिया गांव में सोमवार देर रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं प्रेमी का दोस्त भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में हमला के आरोपी 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इनमें चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार परखम गुर्जर गांव निवासी 17 वर्षीय साहब सिंह अपने दो दोस्तों के साथ निकट के भरतिया में देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। आरोप है कि यहां प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी किशोर और उसके दोस्तों को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान साहब सिंह और उसके दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के घर से घायल तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रेमी युवक साहब सिंह को मृत घोषित कर दिया। जब कि उसके दो दोस्तों की हालत गंभीर बनीं हुई है। वहीं पुलिस को देख हमलावर आरोपी फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मृतक किशोर के परिजन भी भरतियां गांव पहुंचे। उन्होंने लड़की के परिवारिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर रही है। वहीं पुलिस की एक और टीम आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि लड़का साहब सिंह गांव की नाबालिग लड़की को जबरन ले जाने का प्रयास कर रहा था। शोर मचने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और मारपीट के दौरान उनमें से एक लड़के की मौत हो गई।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सेामवार की रात को पुलिस को सूचना मिली की भरतियां गांव में दो लोगों को पकड़ लिया गया है। उनके साथ मारपीट हुई है। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि साहब सिंह निवासी परखम गुर्जर और उसके दो के साथ मारपीट की है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां साहब सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषत कर दिया है। इस मामले मृतक के परिजनों की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।