Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जी.एल. बजाज के भावी इंजीनियर्स ने पोस्टर प्रजेंटेशन में दिखाई प्रतिभा, सफलता...

जी.एल. बजाज के भावी इंजीनियर्स ने पोस्टर प्रजेंटेशन में दिखाई प्रतिभा, सफलता के लिए युवा पीढ़ी बदले अपनी सोचः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

मथुरा। जनपद के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर व प्रबन्धन संस्थान जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास को नया मंच देने के लिए मंगलवार को आनलाइन पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने न केवल बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि अपनी सकारात्मक सोच और विचारों से सुनहरे भविष्य के संकेत दिए। पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में संस्थान की डॉ. शिल्पी सक्सेना, प्रो. आशीष अग्रवाल तथा प्रो. करिश्मा मित्तल का विशेष योगदान रहा।
मंगलवार को संस्थान के सभी बी.टेक इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन टेक्निकल पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में अपनी मेधा का शानदार परिचय देने के लिए छात्र-छात्राएं पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे। आनलाइन पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र आकाश श्रीवास्तव ने मैजिक आफ डाइमेंशन, बीटेक सीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र सागर ने आनलाइन वोटिंग सिस्टम, मैकेनिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा दिव्यांशी तथा आदित्य ने फूड वेस्ट प्रिवेंशन वाश बेसिन तथा बीटेक सीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र उत्कर्ष सक्सेना ने मशीन लर्निंग को आनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदर्शित किया।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी के लिए मौजूदा समय काफी चुनौती भरा है, ऐसे में उन्हें अपनी सोच में बदलाव लाते हुए भविष्य की तैयारियां करनी चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आनलाइन शिक्षण प्रणाली बौद्धिक विकास के लिए स्थायी विकल्प नहीं हो सकती लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुए किसी तरह का जोखिम भी नहीं लिया जा सकता। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी सोच को बदलें तथा यह साबित करें कि वह हर चुनौती के लिए तैयार हैं।
संस्थान की निदेशक डॉ. नीता अवस्थी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक विषय पर ध्यान दिया जाना भी बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जी.एल. बजाज संस्थान प्रति सप्ताह विषय विशेषज्ञों से छात्र-छात्राओं को रूबरू करा रहा है। पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन करना है। डॉ. अवस्थी ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है ऐसे में युवा पीढ़ी के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments