Wednesday, November 27, 2024
HomeUncategorizedकिस देश को कितनी और कब मिलेगी कोरोना वैक्सीन?

किस देश को कितनी और कब मिलेगी कोरोना वैक्सीन?

 

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन वितरण की योजना का ऐलान कर दिया है। विभिन्न देशों को समय पर वैक्सीन देने के लिए डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्स का गठन किया है। कोवैक्स के जरिए ही वैक्सीन का वितरण होगा। अब तक दुनिया के 150 देश कोवैक्स से जुड़ चुके हैं। हालांकि डब्ल्यूएचओ अन्य धनवान देशों से भी कोवैक्स में शामिल होने की अपील कर रहा है।

कोविड- 19 से बचाव के लिए वैक्सीन की खोज, उत्पादन और वितरण के उद्देश्य से कोवैक्स गठबंधन तैयार किया गया। इसके तहत अमीर और गरीब देश एक साथ पैसे जमा करके वैक्सीन खरीदेंगे। इसका उद्देश्य यह भी है कि वैक्सीन की जमाखोरी न हो और इसमें शामिल सभी देशों के हाई रिस्क कैटेगरी के लोगों को पहले वैक्सीन मिल जाए।

अब तक 64 अमीर देश कोवैक्स का हिस्सा बन चुके हैं। अमेरिका ने इसका हिस्सा होने से इनकार कर दिया है। चीन और रूस भी अब तक इससे नहीं जुड़े हैं। लेकिन ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इसका हिस्सा बन गए हैं। डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि 24 अन्य अमीर देश आने वाले दिनों में इससे जुड़ेंगे। वहीं, डब्ल्यूएचओ के कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट के जरिए सहयोग पाने वाले देशों में भारत भी शामिल है।

जैसे ही एक सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी, कोवैक्स के जरिए वैक्सीन तमाम देशों को मिलने लगेगी। डब्ल्यूएचओ ने इसके लिए दो फेज प्लान तैयार किया है। पहले फेज में हर सदस्य देश को उसकी आबादी के 3 फीसदी लोगों के लिए वैक्सीन की खुराक दी जाएगी जो आगे चलकर 20 फीसदी तक बढ़ेगी।

आबादी के 20 फीसदी लोगों के लिए वैक्सीन सप्लाई करने के बाद भी अगर सप्लाई सीमित रहती है तो फेज-2 प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके तहत जिस देश में खतरा अधिक पाया जाएगा, उसे वैक्सीन की अधिक खुराक दी जाएगी। हर देश को ये अधिकार रहेगा कि वह खुद तय करे कि आबादी में किन लोगों को पहले वैक्सीन दी जाए। हालांकि, इसके पीछे विचार है कि शुरुआत में आबादी के 3 फीसदी लोगों के लिए वैक्सीन इसलिए मिलेगी ताकि मेडिकल वर्कर्स और अन्य हाई रिस्क कैटगेरी के लोगों को पहले वैक्सीन दी जाए।

हालांकि, कई एक्सपर्ट ने डब्ल्यूएचओ के मॉडल की आलोचना की है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर उदाहरण से समझें तो न्यूजीलैंड और पपुआ न्यू गिनी, दोनों ही देशों की कुल आबादी के 3 फीसदी लोगों को शुरुआत में वैक्सीन दी जाएगी जो कि तार्किक नहीं है। एक्सपर्ट का कहना है कि एक अमीर देश के डॉक्टर, एक गरीब देश के आम व्यक्ति के मुकाबले कम खतरे की स्थिति में हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments