Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़एसटीएफ व पुलिस की मुठभेड़ के बाद 50 हजार का ईनामी बदमाश...

एसटीएफ व पुलिस की मुठभेड़ के बाद 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ़्तार

– यूपी, हरियाणा के कई जिलों में डकैती, लूट करने के बाद से था फरार
– एक्सल गैंग का मास्टर माइंट था बदमाश रामू

मथुरा। नौहझील क्षेत्र मे नोएडा एसटीएफ और पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद एक अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 50 हजार का ईनाम घोषित था।
यूपी हरियाणा में आतंक का पर्याय एक्सल गैंग का शातिर बदमाश रामू के नौहझील क्षेत्र में कोल्हापुर के जंगल में होने की सूचना नोएडा एसटीएम के प्रभारी को मिली। लंबे से लूट की वारदात कर फरार रामू की तलाश में एसटीएफ नौहझील पुलिस के साथ कोल्हापुर के जंगल में पहुंची। पुलिस को देख शातिर बदमाश रामू ने फायरिंग शुरु कर दी। इस पर एसटीएफ और पुलिस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसे चारों तरफ से घेर लिया।मुठभेड़ के दौरान एक गोली बदमाश रामू के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। एसटीएफ और पुलिस ने घायल बदमाश को मथुरा के जिला अस्पताल पहुंचाया। मास्टर माइंड बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 50 हजार का ईनामी बदमाश रामू पुत्र रामलाल को नौहझील क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया है। चोटिल अवस्था में उसे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। ये विगत कई मथुरा, अलीगढ और हरियाणा के कई जनपदों में लूट और डकैती की घटनाओं में संलिप्त रहा है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रामू की थी दो डकैती की घटनाएं

डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर 22 जनवरी की रात को दो डकैती की घटनाएं बदमाश रामू के द्वारा की गई थी। जिसमें यह वांछित चल रहा था। इस पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसका आपराधिक इतिहास देखा गया तो इस पर 10 मुकदमे हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments