Wednesday, April 23, 2025
HomeUncategorizedअभिनेत्री ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगाया रेप का आरोप, एफआईआर...

अभिनेत्री ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगाया रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर एक अभिनेत्री ने रेप का आरोप लगाते हुए मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पीड़िता के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि रेप, गलत तरीके से रोकने और एक महिला की मर्यादा भंग करने का केस वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है।

वकील सतपुते के अनुसार रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी, जब अभिनेत्री को काम की तलाश थी और इसी सिलसिले में अनुराग कश्यप के संपर्क में आई थी। सतपुते ने कहा कि अनुराग कश्यप ने पहले अपने ऑफिस में मीटिंग फिक्स की और वहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को घर पर खाने पर बुलाया। तीसरी बार फिर उन्होंने घर पर आने को कहा और जब एक्ट्रेस पहुंची तो उन्होंने कहा कि मेरे मूवी कलेक्शन को देखो और उसके बाद अनुराग कश्यप ने दुष्कर्म किया।

सोमवार को सतपुते और पीड़ित अभिनेत्री ओशिवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन उन्हें पता चला कि अनुराग कश्यप का घर वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इलाके में पड़ता है। इसके बाद मंगलवार की रात वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 (बलात्कार), 354 (महिला की मर्यादा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना), 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments