Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़लड्डुओं के लिए मशहूर हरदोई के संडीला में बनेगी ब्रिटेन की वेबली...

लड्डुओं के लिए मशहूर हरदोई के संडीला में बनेगी ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर

– शुरुआत में कंपनी बनाएगी 32 रिवॉल्वर
– नवंबर से ये कंपनी करने उत्पादन शुरु

हरदोई। लड्डूओं के लिए मशहूर हरदोई का संडीला को अब एक और नई पहचान मिलने वाली है। अब यहां पर ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर बनेगी। इसके लिए ब्रिटेन की कंपनी ने लखनऊ की एक कंपनी से समझौता किया है।
ब्रिटेन की मशहूर वेबली एंड स्कॉट कंपनी ने लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड से समझौता किया है। नवंबर से ये कंपनी अपना उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी की पहली यूनिट हरदोई के संडीला में लगेगी, जो लखनऊ से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है। शुरुआत में कंपनी 32 रिवॉल्वर का निर्माण करेगी।
वेबली एंड स्कॉट कंपनी के को-ऑनर जॉन ब्राइट ने कहा कि नई यूनिट में हम पिस्तौल, एयरगन, शॉटगन और गोला-बारूद का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने विशाल बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत और उत्तर प्रदेश राज्य में निवेश करने का फैसला किया है।
जॉन ब्राइट ने कहा कि हमने 2018 में सियाल परिवार के साथ मिलकर व्यवसाय का विस्तार करने का मन बनाया। हमें 2019 में भारत में हथियारों के निर्माण का लाइसेंस मिला। पहले चरण में 1899 के मार्क IV.32 पिस्तौल के मूल डिजाइन का उपयोग भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
वेबली एंड स्कॉट कंपनी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संडीला में फैक्ट्री को बनाने के लिए इंग्लैंड से 15 विशेषज्ञों की एक टीम आएगी। इस फैक्ट्री का निर्माण चार महीने में पूरा करने की योजना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments