मथुरा द्वारा -19 को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तथा जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण, जनपद न्यायालय मथुरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती दीक्षा श्री, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला कारागार मथुरा के चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोलंकी, जेलर श्री एम.पी. सिंह तथा जिला कारागार के बंदीगण उपस्थित रहे।
जेल चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोलंकी द्वारा बताया गया कि जिला कारागार मथुरा में सभी बंदियों अधिकारियों कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। जिनमें से अभी तक कुल 122 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए बंदियों में से 100 बंदियों की पुनः कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, शेष 22 बंदियों में से दो कोरोना पॉजिटिव बंदियों को आवश्यकतानुसार इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा शेष 20 कोरोना पॉजिटिव बंदियों का इलाज जिला कारागार मथुरा में किया जा रहा है जिनकी कोरोना जांच पुनः कराई जाएगी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती दीक्षा श्री द्वारा निर्देशित किया गया कि पॉजिटिव पाए गए बंदियों को आइसोलेशन वार्ड में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाए तथा उनके स्वास्थ्य अनुरूप भोजन दवाई इत्यादि की व्यवस्था रहे। ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर में पेश हुए बंदियों से वार्ता की गई। कुछ बंदियों द्वारा निशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता की मांग की गई, तो कुछ बंदियों द्वारा जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर अपना प्रकरण जेल लोक अदालत में निस्तारण करने की प्रार्थना की गई। जिसके संबंध में उपस्थित जेलर को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। सभी बंदियों अधिकारियों व कर्मचारियों को N95 मास्क दिए जा चुके हैं, परंतु उनका उपयोग कुछ बंदी नहीं कर रहे हैं। अधीक्षक जिला कारागार मथुरा को निर्देशित किया गया कि बंदियों द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए।