– 14 सितंबर को संक्रमित पाए गए थे मनीष सिसोदिया
– शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घटने और बुखार आने पर हुए थे भर्ती
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना वायरस संक्रमण से चलते सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें बुधवार को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के 48 वर्षीय नेता को शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घटने और बुखार की शिकायत के बाद शाम तकरीबन चार बजे यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनकी स्थिति का आकलन कर रहे हैं, लेकिन गंभीर जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि सिसोदिया की स्थिति अभी सामान्य है, लेकिन जरुरत पड़ने पर ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री 14 सितंबर को संक्रमित पाये गये थे और होम आइसोलेशन में थे। संक्रमित होने की वजह से सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये थे। बुधवार को ही दिन में उन्होंने ट्वीट करके कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार की बेटी को जन्मदिन की बधाई दी थी।