Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़देश में कोरोना पॉजिटिव 59 लाख के पार, एक दिन में मिले...

देश में कोरोना पॉजिटिव 59 लाख के पार, एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1089 मरीज़ों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कमी जरूर आई है लेकिन कोरोना ग्राफ अभी भी तेजी से ऊपर जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 हजार 362 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले एक दिन में 1089 लोगों को मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59, 03,932 हो गई है। गुरुवार की बात करें तो देश में 86 हजार 52 मामले सामने आए थे जबकि 1141 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ जरूर रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं। अभी कोरोना के 9 लाख 60 हजार 969 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 93 हजार 379 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 48 लाख 49 हजार 584 लोग रिकवर हो चुके हैं।
आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 13,41,535 कोरोना जांच की गई है। इसके साथ ही अभी तक 7,02,69,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के केस 13 लाख के पार
महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 17,794 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 13,00,757 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 416 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 34,761 हो गई। विभाग ने कहा कि शुक्रवार को 19,592 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,92,806 हो गई। राज्य में वर्तमान में 2,72,775 उपचाराधीन मरीज हैं। मुंबई महानगर में दिन में 1,876 नए मामले सामने आए जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,94,303 हो गए. वहीं मुंबई में मृतक संख्या बढ़कर 8,706 हो गई। शुक्रवार को 48 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments