Wednesday, April 23, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़अग्निशमन विभाग ने रशियन बिल्डिंग चस्पा किया नोटिस

अग्निशमन विभाग ने रशियन बिल्डिंग चस्पा किया नोटिस

 

वृंदावन। रमणरेती पुलिस चैकी क्षेत्र स्थित वृंदावन धाम ट्रस्ट रशियन बिल्डिंग में विगत दिनों जहां मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा ऊपरी तीन मंजिलों में सीलिंग की कार्यवाही की गई थी। वहीं सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा बिल्डिंग संचालकों के खिलाफ नोटिस चस्पा किया गया है। सीएफओ प्रमोद शर्मा के अनुसार 25 सितंबर को रशियन बिल्डिंग के बेसमेंट में रखे जनरेटर में लगी आग की घटना में मुकदमा दर्ज कराए जाने के समय भवन स्वामी/ट्रस्टी एवं प्रबंधक के नामों की जानकारी नहीं थी। परंतु अगले दिन विकास प्राधिकरण की टीम के साथ बिल्डिंग में चैकिंग और सीलिंग की कार्यवाही के दौरान भवन प्रबंधन से जुड़े नतालिया क्रिवोनोसोवा, योगेश मेघजी, दीपक, सुभाषचंद्र, देवी चित्री विचित्री, अनूप एवं शशिकांत के नाम सामने आने पर इन सभी के खिलाफ भवन पर नोटिस चस्पा किया गया है। यदि इनमें से कोई भी नामजद इस बिल्डिंग से संबंधित नहीं है तो वह शपथ पत्र देकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments