मथुरा। हाथरस कांड में दंगा भड़काने की साजिश के आरोप में मथुरा जिले के मांट क्षेत्र से पकड़े गये बहराइच के जरवल निवासी पीएफआई एजेंट मसूद अजहर के परिजनों से पूछताछ करने के लिए मथुरा पुलिस की टीम जरवल गांव पहुंची। बहराइच के जरवल में पुलिस टीम ने मसूद अहमद के परिजनों और मोहल्ले के लोगों से भी मसूद के बारे में पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मसूद की पूरी कुंडली खगाली है और उसके पिता शकील से एक घंटे पूछताछ की है। पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस टीम में एक सब इंपेक्टर सहित दो सिपाही शामिल हैं। मथुरा पुलिस ने मसूद खान और उसके तीन दोस्त को मथुरा के यमुना एक्सप्रेस- वे पर मांट टोल से गिरफ्तार किया था, जिनके पास से मोबाइल, लैपटॉप बरामद किया गया था। दोनों पर हाथरस में हुई घटना को धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने का आरोप है।
आरोपियों के लैपटॉप पर आपत्तिजनक चीजें भी मिली थीं, जिससे पीएफआई एजेंट होने की पुष्टि भी हुई है। मथुरा पुलिस ने चारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है, जिसकी विवेचना के लिए परिजनों से पूछताछ के लिए मथुरा पुलिस बहराइच पहुंची है।