Wednesday, April 23, 2025
Homeन्यूज़व्हाट्सएप के इस्तेमाल करने के लिए देने होेंगे पैसे, कंपनी ने ब्लॉग...

व्हाट्सएप के इस्तेमाल करने के लिए देने होेंगे पैसे, कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट करके दी जानकारी

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल प्लेटफॉर्म में से एक मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे। कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। दुनियाभर में इस ऐप को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पैसे व्हाट्सएप के सभी यूजर्स को नहीं बल्कि व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स को इस्तेमाल के लिए पैसे देने पड़ेंगे।

जो लोग व्हाट्सएप बिजीनेस इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें जल्द ही इसकी कुछ सर्विसेज के लिए कंपनी को पेमेंट देनी पड़ सकती है। व्हाट्सएप बिजीनेस ने पे टू मैसेज ऑपशन की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हम अपने बिजनेस उपभोक्ताओं को कुछ सेवाओं के लिए चार्ज करेंगे। कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि किस तरह की सर्विस के कितने पैसे लिए जाएंगें।

व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स से पेमेंट चार्ज करके ऐप अपना व्यापार भी तैयार कर रहा है। लेकिन कंपनी फ्री एंड-टू-एंड एनक्रिटेड टेक्स्ट, विडियो और वॉइस कॉलिंग की सुविधा अपने यूजर्स को देती रहेगी। कंपनी ने गुरुवार को इसका एपीआई और सॉफ्टवेयर इंटरफेस यूज करने वाले बिजनेसेज को एक अपडेट दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस तरह के पेमेंट से जुड़ा हुआ कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन संभावना है कि जल्द ही ऐप में एड्स देखने को मिल सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments