Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़चोरी के सामान से भरा केंटर के साथ चार गिरफ्तार

चोरी के सामान से भरा केंटर के साथ चार गिरफ्तार

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। एक ई-कॉमर्स कंपनी के सामान चोरी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने छटीकरा स्थित गरुण गोविंद मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया हैँ इनके पास से चोरी का सामान एवं कैंटर भी बरामद किया है।
शनिवार देर रात जैंत पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के सामान से भरा एक केंटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके क्षेत्र से निकलने वाला है। चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ केंटर को छटीकरा स्थित गरुड़ गोविन्द मंदिर के निकट रोक लिया। पुलिस ने केंटर में सवार चालक सहित चारों लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब केंटर की तलाशी ली तो उसमें ई- कॉमर्स कम्पनी के चोरी किए गए सामान से भरे 1358 बैग बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह इस चोरी के माल को केंटर से मथुरा के रास्ते हैदराबाद से सोनीपत ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम इमरान निवासी पलवल केंटर चालक एवं वसीम निवासी होडल, शमीम व वजीम निवासीगण हसनपुर बताए हैं। पुलिस ने चारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments